Breaking News

पकड़िया गांव में लगातार तीन दिनों में 6 मौतों से मचा हड़कंप

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

✍️ डॉक्टरों की टीम ने विद्यालय में कैंप लगाकर ग्रामीणों की ली गई सैंपलिंग

✍️ एसडीएम व सी ओ ने गांव पहुंच कर जाना हाल

21/04/2021 मवई अयोध्या – रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़िया गांव में तीन दिनों के अंदर एक महिला सहित छ लोगों की विभिन्न बीमारियों के कारण हुई मौत से गांव सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ताबड़तोड़ हुई मौतों से गांव सहित पूरे क्षेत्र मचे हड़कंप की सूचना मिलते ही एसडीएम रूदौली ने मामले को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल गांव पहुंच कर ताबड़तोड़ हुई मौतों की जांच कर पूरे गांव को सेनीटाइज कराने का निर्देश दिया और कर्मचारियों को सतर्कता एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए।


शनिवार से लेकर सोमवार तक गांव निवासी जगरूप की सांस की बीमारी से,हारून की एक वर्ष पहले हुई बाई पास सर्जरी हुई जिनकी अचानक तबियत खराब होने कारण अचानक मौत ही गई,निर्मला देवी की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई,नन्हू रावत जो लगभग चार वर्ष से पैरालाइसिस से ग्रस्त थे।अचानक उनकी तबियत खराब होने से मौत हो गई।गांव पहुंचे सीएचसी अधीक्षक डाक्टर पीके गुप्त ने बताया कि सभी लोग बुजुर्ग थे इन सब लोगों की अचानक तबियत खराब होने के कारण मौते हुई है।

पकड़िया गांव में अचानक हुई छह मौतों से गांव सहित पूरे क्षेत्र में मचे हड़कंप से मामले को गम्भीरता से लेते हुए मंगलवार को उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह व सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने चिकित्सकों की टीम के साथ पकड़िया गांव पहुंचे।पकड़िया गांव के प्राथमिक विद्यालय में कैम्प लगाकर डाक्टरों की टीम ने ग्रामीणों की कोरोना जांच की सैम्पलिंग ले रहे हैं।डाक्टरों की टीम के साथ थानाध्यक्ष मवई विश्नाथ यादव,वरिश्ठ उपनिरीक्षक रामचेत यादव,उपनिरीक्षक सुजीत मौर्या पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सादगी के साथ भरा अपना नामांकन पत्र

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:2014 के बाद जबसे नरेन्द्र मोदी ने देश की …