Breaking News

क्यो नही किया गया अभी तक सेनेटाइजर का छिडकाव : अश्वनी कुमार यादव

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

क्या प्रशासन लाकडाउन के भरोसे संक्रमण को रोक पायेगी समाज सेवी अश्वनी यादव ने उठाया सवाल

अनूपपुर – राजनगर सहित क्षेत्र मे प्रशासन लाकडाउन के भरोसे बैठी है राजनगर ,डोला,डुमरकछार तीनो नगरपरिषद हैं।साथ ही यहा कालरी प्रशासन की अहम भुमिका रहती है। पर इस बार कोरोना के दुसरी लहर मे प्रशासन की व्यवस्था लचिली दिखती नजर आ रही है। पिछले बार से जादा इस बार कोरोना का रूप भयानक भयावाह है।

और नगर मे संक्रमित केस भी कई गुना ज्यादा है। फिर भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार की दोनो संस्थाए अभी तक सेनेटाइजर का छिडकाव नही करवा पाने मे असमर्थ हैं।कालरी प्रशासन लगता है भूल गया की उनके कर्मचारी इसी क्षेत्र मे निवास करते है। फिर भी प्रशासन देख कर मौन है। तीनो नगरी क्षेत्रो मे स्थिति गंभीर है। दिन प्रति दिन मरीज बढते ही जा रहे। है यादव द्वारा कलेक्टर अनूपपुर से निवेदन करते हुए कहा गया कि क्षेत्र मे सेनेटाइजर का छिडकाव कराया जाय

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …