Breaking News

लायंस क्लब रुदौली वासियों को निः शुल्क ऑक्सीजन मुहैय्या कराएगा

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

21/04/2024 मवई अयोध्या – कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे देखते हुए रूदौली वासियों को सुरक्षित रखने के लिए लायन्स क्लब रुदौली के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर एवं पल्स अक्सी मीटर की व्यवस्था की गई है जिसे जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क दिया जाएगा।

लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक चेयरमैन व समाज सेवी डॉ0 निहाल रज़ा ने बताया कि रुदौली में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में आशंका है कि आने वाले कुछ दिनों में अस्पताल में मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होगी।इस बीमारी से निपटने के लिए सरकार के संसाधन सीमित साबित हो रहे हैं।ऐसे आपदा की घडी़ में ऑक्सीजन सिलेंडर व पल्स आक्सी मीटर की निशुल्क व्यवस्था लायन्स क्लब रुदौली के द्वारा की गई है।

 

कोरोना महामारी के इस अत्यंत कठिन समय मे लायंस क्लब रूदौली ने एक छोटी सी पहल के रूप नगर के ऐसे मरीज़ों के लिए जिन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है और जिनका ऑक्सीजन लेवेल घट रहा हो।उनके लिये रात-दिन निःशुल्क ऑक्सीजन एवं पल्स ऑक्सिमीटर की व्यवस्था की गई है।इसका केन्द्र श्री राजेश कुमार बंसल मोहल्ला कोठी पर बनाया गया है आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल नम्बर(9695936816)24×7 संपर्क कर के सेवा का लाभ लिया जा सकता है।

 

डॉक्टर निहाल रज़ा ने नगर वासियो से विशेष अनुरोध किया है कि हम इस सेवा का विस्तार करना चाहते है जिसके लिए हमे और ऑक्सीजन सीलेन्डर की आवश्यकता है यदि आपके पास कोई नया या पुराना ऑक्सीजन सीलेन्डर हो तो इस पुनीत कार्य हेतु डोनेट कर सकते है।आपके इस सहयोग का हम स्वागत करेंगें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सादगी के साथ भरा अपना नामांकन पत्र

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:2014 के बाद जबसे नरेन्द्र मोदी ने देश की …