5 जुलाई को हो सकता है यूपी के योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल
5 नए चेहरे मत्रिमंण्डल में शामिल होंगे और कुछ की होगी मंत्रिमंडल से छुट्टी ।
संघ ने दी हरी झंडी सभी से राय मशवरे के बाद यूपी में बड़ा उलटफेर जल्द होगा।
अफसरशाही में भी होगा बड़ा फेर बदल
मुख्य सचिव से ले कर DM स्तर तक के अफसरों का रिपोर्ट कार्ड तैयार ।
कामकाजू अफसरों को मिलेगी तरजीह फाइलें लटकाने वालों को महत्वहीन पदों पे भेजा जाएगा ।
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …