Breaking News

गौनाहा/नरकटियागंज :-प्रधानाध्यापक पर लगा परिभ्रमण पर ना ले जाने का आरोप

नरकटियागंज संवाददाता चंदन गोयल
नरकटियागंज/गौनाहा:- गौनाहा रूपवलिया उत्क्रमित मध्य विधालय के छात्र छात्राओं ने सोमवार को विधालय के प्रधानाध्यापक शशि कुमार प्रसाद पर परिभ्रमण पर नहीं ले जाने की शिकायत बीडीओ से की है। विधालय के छात्र आलोक, अमीत, भारती, दिनेश, रविशंकर, रवि किशन, तूफान, दीपराज, अमर, राहुल, अजय, विकास, विदेशी, छात्रा मीरा, रविना, नेहा, अनु, अमृता, मनीषा आदि का आरोप है कि विधालय में परिभ्रमण का पैसा आया है. परंतु विधालय के शिक्षकों द्रारा वर्ष 2018 के बच्चों को परिभ्रमण पर नहीं ले जाकर वर्ष 2018 वर्ष के छात्र छात्राओं को परिभ्रमण पर ले जाया जा रहा है। जो न्यायोचित नहीं है। इधर विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार का कहना है कि वर्ष 2017 तथा 2018 में परिभ्रमण का पैसा विधालय में नहीं आया था। इसलिए उस समय के बच्चे परिभ्रमण पर नहीं जा सके थे। उक्त सत्र के बच्चे अब विधालय छोड़कर वर्ग 9 और 10 में विभिन्न हाई स्कूल में पढ़ रहे हैं। वर्तमान में वर्ष 2018-19 का परिभ्रमण का पैसा 2018 के जुलाई माह में आया है। फिर भी इस संबंध में बीईओ को पत्र भेजकर दिशा निर्देश मांगा जा रहा हैं। उसके बाद अग्रसर कार्रवाई की जाएगी। वीडीओ श्रीकांत ठाकुर का कहना है कि मामले की जाँच की जाएगी। प्रधानाध्यापक के दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रधान शिक्षक शन्नी कुमार प्रसाद के छुट्टी पर रहने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …