लखीमपुर मुख्यालय सहित मोहम्मदी गोला और पलिया में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग ढ़ंग से विरोध प्रदर्शन किया गया,कहीं विरोध मार्च और ज्ञापन तो कहीं मार्च और चक्का जाम एवं कहीं बैलगाड़ी पर प्रर्दशन।दूसरी सभी विपक्षी पार्टियों ने भी बंद को समर्थन देते हुए आंदोलन किया। लखीमपुर खीरी की पटरी बाजार सहित अधिकांश बाजार बंद रहे।अधिवक्ता संघ लखीमपुर ने भी डीजल पेट्रोल और घरेलू गैस की कीमतों का विरोध ज्ञापन के माध्यम से किया। बंद का समर्थन करने वाले सभी नागरिकों,संस्थाओं तथा राजनैतिक दलों के प्रति मैं ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।कार्यक्रम में सम्मिलित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत धन्यवाद तथा बंद की सफलता के लिए बधाई।प्रशासन द्वारा कहीं बल प्रयोग नही किया गया इसके लिए उन्हें भी धन्यवाद।पत्रकार साथियों को भी आभार,जनता के सरोकारों से जुड़े गम्भीर विषय को जिम्मेदारी पूर्वक कवर करने के लिए।राघवेन्द्र बहादुर सिंह, अध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी लखीमपुर खीरी
रिपोर्टर तौहीद खान
Tags लखीमपुर खीरी
Check Also
पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
Ibn24×7news नौतनवां महराजगंज पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन मे, अपर पुलिस अधीक्षक …