बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त
नरकटियागंज:- नरकटियागंज नगर के शिकारपुर थाना द्रारा अवैध खनन पर रोक लगाने की पहल आखिरकार कामयाब दिख रही हैं. बता दें कि शनिवार के दिन स्थानीय थानाध्यक्ष द्रारा अवैध खनन पर रोक को लेकर मुहीम चली जिसमे बालू से लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया. इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध खनन के बावजूद बालू से लदे तीन ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है, और अग्रेतर कार्यवाही की जा रही हैं|
रिपोर्ट चन्दन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत, नूंह कोर्ट में पैरवी करने पहुंचे थे एडवोकेट एल.एन पराशर
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर-12 लधु सचिवालय बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं …