Ibn24x7news रिपोर्ट शरद मिश्र
नकली भूस्वामी बनकर आये फर्जी बैनामा कराने मड़िहान तहसील क्षेत्र के लालगंज कलवारी मार्ग पर मलुआ गांव में वेशकीमती जमीन का भूस्वामी बनकर बैनामा करने आये बिक्रेता व जालसाजों का खुलासा होने पर शुक्रवार को तहसील से भाग निकले। उपनिबंधक कार्यालय मड़िहान में लिखा पढ़ी के पूर्व स्टाम्प पर आधार कार्ड का सत्यापन न होने पर विद्वान अधिवक्ता को संदेह हुआ।अधिवक्ता रमेश कुमार पाल ने सिंगरौली निवासी भूस्वामी पंकज पुत्र चंद्रशेखर की मोबाइल पर संपर्क साधा तो हकीकत सामने आ गया।पुलिस को सूचना देने के पुर्व ही जमीन बिक्रेता व दलाल बड़ी की चालाकी से फरार हो गये।
रिपोर्टर शरद मिश्र
Tags मिर्जापुर
Check Also
नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेन्द्र सिंह के गोरखपुर प्रथम आगमन पर स्वागत
रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर। भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं निर्विरोध नवनिर्वाचित विधान परिषद …