रिपोर्ट -Ibn24x7newsअनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच
पयागपुर बहराइच आज दिनांक 07/09/2018 को समय करीब 10:00 बजे मुखबिर खास की सूचना पर थाना पयागपुर के कोल्हुआ ग्राम से शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया जिसके निशानदेही पर अन्य 02 मोटरसाईकिलो को बरामद किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- रामगोपाल तिवारी पुत्र राम रंग तिवारी निवासी सोहनी दाखिला कोल्हुआ थाना पयागपुर हैं ।बरामद की गई मोटरसाइकिल का विवरण निम्नवत है
1 Splendor Plus (UP 43 L 0820 )-2 Splendor Pro (बिना नंबर ) इंजन नंबर -HA01GC9B0277
चेचिस नंबर -MB8NFB144364 -3 सुजुकी हयाते ( बिना नंबर ) इंजन नंबर – F4E6265379 चेचिस नंबर -MB8NF43ACFB144364 -अभियुक्त के पास से बरामद की गई मोटरसाइकिल जिसका थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 235/18 धारा – 41/411/414 IPC दर्ज की गई है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम उप निरीक्षक- जितेंद्र कुमार राय उप निरीक्षक – अखिलेश मिश्रा कांस्टेबल – सौरभ त्रिपाठी
सुनील सिंह गौरव सिंह
Tags बहराइच
Check Also
नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेन्द्र सिंह के गोरखपुर प्रथम आगमन पर स्वागत
रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर। भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं निर्विरोध नवनिर्वाचित विधान परिषद …