विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के सिंगासनी गांव में एसबीआई बैंक ग्राहक सेवा केंद्र की सुभारंभ करने के साथ बेतिया लोकशभा क्षेत्र के माननीय सांसद संजय जयसवाल के नेतृत्व में फीता काट कर उदघाटन किया गया और बताए सांसद संजय जयसवाल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व मे देश का स्वर्गीण विकास हो रहा है प्रधानमंत्री की सोच हमेशा देश के गाँवो और गरीबो के दिल मे बसी है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस क्रांति कारी फैसले से देश की जनता और गाँवो के गरीब को लाभ मिलेगा सांसद ने कहा सेवा चालू होने से इसका लाभ सिंगासनी गांव के स्थिति अन्य गाँवो में ग्रमीण इलाके के लोगो को पैसे लेन देन करने मे कोई कठिनाई नही होगी वही सांसद प्रतिनिधि शशिभूषण सिंह ने कहा गाव गांव में मिनी एसबीआई बैंक खुलने से ग्रामीण को बहुत ही सुविधा होगी सरकारी योजना के पैसे खाते में आने से खाता धारी अपना पैसा आसानी से निकासी कर सकते है वही ग्राहक केन्द्र के संचालन रौशन कुमार ने बताया कि उदघाटन के बाद बीस खाते खुलवाए गये मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह प्रदीप सराफ अंकूर चौधरी दिलिप गुप्ता अशोक कुमार मुन्ना कुमार प्रवीण कुमार राजा कुमार व बैंक उदघाटन के स्वागत कर्ता राहुल कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे
Tags पश्चिमी चम्पारण रामगढ़वा
Check Also
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी को शिक्षा कि अभावः रिपुसूदन द्विवेदी
ibn news बोधगया मे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन …