Breaking News

लौरिया:- जाँच व कार्रवाई की माँग हेतु विधायक व डीईओ से मिला शिक्षक का प्रतिनिधि मंडल


बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा/लौरिया(04 सितम्बर2018):-लौरिया के शिक्षक संजीव कुमार पर विद्यालय से घर लौटने के क्रम में अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला करने की जाँच, अपराधियों की गिरफ्तारी, विभागीय अग्रेत्तर कार्रवाई की मांग को लेकर TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, TSUNSS गोपगुट पश्चिम चम्पारण जिला इकाई का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष चंचल अविनाश के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी पo चम्पारण एवं विधायक श्री विनय बिहारी से मिला। जिला कमिटी के हवाले से इसकी सूचना संघ के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार राउत ने दी।आगे बताया कि शिक्षक संजीव कुमार पर हुए हमले की सूचना संघ द्वारा विभागीय वरीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि को दे अपराधियों की गिरफ्तारी, घटने की जाँच व उचित अग्रेत्तर कार्रवाई की माँग की गई है जिस पर भवदीय स्तर से जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन मिला है साथ ही विधायक विनय बिहारी द्वारा शिक्षकों के समर्थन में उनका पक्ष रखते हुए तत्काल बेत्तिया व बगहा पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर उचित कार्रवाई की बात कही गई। मालूम हो कि दिनांक 03 सितम्बर को प्राo विo अम्बेडकरनगर सुगौली, लौरिया से अपने आवास रामनगर लौटने के क्रम में बैकुंठवा देवी स्थान के समीप घात लगाए मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने शिक्षक पर जानलेवा हमला कर उनका बैग ले फरार हो गए।
प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष चंचल अविनाश, राज्य कार्यकारिणी सदस्य मोo औरंगजेब रजा, जिला सचिव कुंदन कुमार, प्रवक्ता शुभ नारायण सोनी, प्रशांत प्रियदर्शी, प्रदीप कुमार, अमरेंद्र कुमार, अनूप त्रिपाठी, बलजीत तिवारी आदि सम्मिलित रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …