विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बेतिया(4 सितम्बर 2018)
एनडीआरएफ टीम के द्वारा मंगलवार को शहर के संत रिमिजियस स्कूल में स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम चलाया गया। जिसके तहत स्कूल के बच्चों व शिक्षकों को आपदा के समय व आपदा से पूर्व तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। समूह कमांडर जयप्रकाश प्रसाद ने बताया कि हर स्कूल का डिजास्टर प्लान होना चाहिए। ताकि आपदा के समय अफरातफरी का माहौल न हो सके आगे श्री प्रसाद ने बताया कि सभी स्कूल में आपदा से निपटने के लिए कुछ टीम बनाई जाए जिसमें कुछ शिक्षक व छात्र हो और समय समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन होता रहे। साथ ही टीम ने भूकंप से बचाव सड़क दुर्घटना, हार्ट अटैक, सर्प दंश,बाढ़, खून को रोकना, हड्डी टूटना आदि विषयों पर विस्तार से बताया। मौके पर कार्मिक इंस्पेक्टर राजकुमार मीना, सब इंस्पेक्टर के.साहू,त्रिभुवन तिवारी, दीपू झा,रंजन कुमार दुबे आदि मौजूद रहे।
Tags बेतिया
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …