बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा:- स्वच्छता मिशन के तहत लोगों को जागरूक करने को लेकर आज तड़के सुबह चार बजे भोर में बगहा एक प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन सिंगाड़ी पिपरिया पंचायत के सिंगाड़ी अमवलिया गांव पहुँच गये। वहां स्वछाग्रही रामाशीष ठाकुर नोडल पदाधिकारी राजकुमार सिंह मुखिया प्रतिनिधि कामेश्वर सिंह तथा टीम के सभी सदस्य के साथ गांव के सड़कों पर घूमने लगे।इस दौरान बीडीओ ने लोगों से कहा कि खुले में शौच करने से होने वाले बीमारियों से बचें और देश को स्वच्छ भारत के सपनों को साकार कर विश्व मानसपटल पर देश का मान बढ़ाएं । खुले में शौच से मुक्ति के लिये प्रखंड कार्यालय स्तर पर सभी पंचायतों में टीम गठित की गयी है। लोग बाहर में शौच नहीं करें।अपने घरों में शौचालय बनवाकर उसका उपयोग कर लोहिया स्वच्छता मिशन को सफल बनाने में मदद करें। बीडीओ की अपील पर ग्रामीणों का कहना था कि शौचालय निर्माण कार्य करने में तत्काल बालू और प्रोत्साहन राशि का भुगतान बाधक बना हुआ है। इसपर बीडीओ ने कहा कि बालू बरसात के बाद से मिलेगा और रही बात पैसे की, तो शौचालय निर्माण कार्य करें। नोडल पदाधिकारी से जाँच पड़ताल करा कर बैंक पासबुक व आधारकार्ड की छायाप्रति जमा कर पांच दिनों में प्रोत्साहन राशि प्राप्त करें।
Tags बगहा
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला कैन्डल मार्च
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका आंदोलन का शंखनाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं …