विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
मुख्यमंत्री के चलाई गई सात निश्चय योजना के तहत कार्यक्रम को लेकर रामगढ़वा प्रखंड के ई किसान भवन परिसर में योजना के संबोधित करते हुए प्रखण्ड बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने कहा सभी पंचायतो में शौचालय इंदिरा आवास नल जल व गली गली में योजनाओ की अपने निगरानी में कार्यो को तीव्र गति से योजनाओ को धरातल पर लाए जाए क्योंकि कार्यो में टूटी होने पर सारी जिम्मेवारी आपकी होगी उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ प्रखंड को खुले से मुक्त करने के लिए इस कार्य को तीव्र गति से अभियान चलाकर इस प्रखंड को खुले शौच से मुक्त किया जाए मौके पर पंचायती राज प्रभारी पप्पू कुमार कननीय अभियंता रंजीत कुमार प्रखण्ड उपाध्यक्ष मुखिया मंजित सिंह ज्यादा पांडे सफिउल्लाह चन्द्रिका प्रसाद सहित सभी मुखिया मौजूद थे
Tags पश्चिमी चम्पारण
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला कैन्डल मार्च
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका आंदोलन का शंखनाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं …