Breaking News

चोरी का पीली व सफेद धातु के जेवरात तथा नकदी 05 अदद मोबाइल व एक अदद मोटर साइकिल के साथ 01 बाल अपचारी सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी का पीली व सफेद धातु के जेवरात तथा नकदी ₹ 6,000.00/- (चोरी व बिक्री), 05 अदद मोबाइल व एक अदद मोटर साइकिल के साथ 01 बाल अपचारी सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार —

मो हदीस संवादाताअहरौरा IBN NEWS

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर बाल अपचारी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी का पीली व सफेद धातु के जेवरात तथा नकदी ₹ 6,000.00/-, 05 अदद मोबाइल व एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया ।
थाना अहरौरा पर अहरौरा खास डीह निवासी वादी शरदचन्द्र श्रीवास्तव पुत्र सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा अज्ञात चोरो के विरूद्ध घर के पीछे का दरवाजा तोड़ कर अन्दर प्रवेश कर नक़दी व जेवरात चोरी करने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना अहरौरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांक 05.03.2022 को थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 गिरेन्द्र कुमार राय, हे0कां0 सीताराम यादव, हे0कां0 अनूप सिंह, हे0कां0 सचिन मौर्य, हे0कां0 सुशील सिंह, कां0 सुधाकर खरवार के साथ देखभाल थाना क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति मसरूफ थे कि मुखबिर के सूचना के आधार पर महमूदपुर तिराहे के पास से अभियुक्त सत्यम तिवारी उर्फ प्रियांशु पुत्र अभय तिवारी निवासी काजीपुर सैयदराजा थाना सैयदराज जिला चन्दौली के साथ एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया । जिनके कब्जे से सफेद धातु 607 ग्राम व पीली धातु 24.18 ग्राम के जेवरात के साथ नकदी ₹ 6,000.00/- तथा 05 अदद मोबाइल व एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- सत्यम तिवारी उर्फ प्रियांशु पुत्र अभय तिवारी निवासी काजीपुर सैयदराजा थाना सैयदराज जिला चन्दौली, उम्र करीब 22 वर्ष ।
3-अन्य 01 बाल अपचारी ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मतदाता जागरूकता पर हुए विविध कार्यक्रम

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव लोकतंत्र की रक्षा के लिए जाति, धर्म, …