Breaking News

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:शहर के लगभग सभी मंदिरो मे जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बड़ी धूमधाम के साथ भव्य कार्यकर्मो का आयोजन किया गया। कृष्ण जन्म के अवसर पर मंदिरो मे बच्चों द्वारा संगीत भजन की गुंज पर नृत्यों के साथ-साथ विभिन्न मंदिरो मे मंदिर कमेटी द्वारा जगह जगह भंडारे के आयोजन भी किये गये। भगवान कृष्ण जन्म के शुभ अवसर पर शहर वासियो ने खुशी खुशी मधुर गीत गाकर लड्डू गोपाला का स्वागत किया। पूर्व मंत्री विपुल गोयल प्रसिद्ध जन कल्याण मंदिर सेक्टर-7,मनवोत्स्थान सभा मंदिर सेक्टर-7ए,साईं पार्क कॉलोनी सेक्टर-10 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,पिपलेश्वर महादेव शिव मंदिर सेक्टर-10 हाउसिंग बोर्ड, लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर-16 में आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों में पहुंचे ओर माथा टेक प्रभु चरणो मे अपने क्षेत्र के लोगों की खुशहाली ओर तरक्की की कामना की। हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस अवसर पर कहा की भारत भूमि भगवान श्री कृष्ण की जन्म ओर कर्म भूमि रही है और ओर हम सभी बहुत भाग्यशाली है की हरियाणा जन्मस्थली के नजदीक ब्रजभूमि में रहने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इससे पहले अलग अलग मंदिरो की समितियों के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम मे पहुंचने पर विपुल गोयल का राधा कृष्ण के पटके पहनाकर ओर मोमेंटो तस्वीरे भेंट करके स्वागत कर अपनी खुशी जाहिर की। पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सभी का मान- सम्मान स्वीकार कर धन्यवाद किया ओर क्षेत्र के लोगों के लिए प्रभु चरणों मे वंदना की ओर सभी मंदिर समितियों को सुंदर कार्यक्रम आयोजित करने की बधाई ओर लोगों को शुभकामनाये दी। इस मौके पर पंडित वासुदेव अरोड़ा प्रधान मार्केट 7-10,नवल किशोर गर्ग एडवोकेट एवं प्रधान सर्व आरडब्लूए फरीदाबाद,कुलदीप तेवतिया पूर्व पार्षद,किशन ठाकुर, अजय सांगवान,वी के उप्पल, महेन्द्र शर्मा प्रधान,सुरेंद्र शर्मा उर्फ बॉबी,राज कुमार राज,अजय सोनी उर्फ़ टीटू, देव प्रकाश जैन, अजित नंबरदार, संजय सिंगला, आर सी शर्मा, रविंद्र मंगला, मदनलाल सोनी प्रधान, राजेश खट्टर वाइस प्रेसिडेंट, यशपाल हंस सेक्रेटरी, विवेक वर्मा कोषाध्यक्ष, विश्वनाथ शर्मा, दिलीप खट्टर, रमेश भोलू, राकेश वशिष्ठ, सुमन त्रिपाठी, उषा रानी, डॉ अजय तिवारी, हितेश शर्मा, सुनीत, मदन लाल मोदी, सीमा भारद्वाज व मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारिओ के साथ साथ सेक्टर के गणमान्य लोग ओर सेकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

डीपीएस ग्रेफा ने 11 वर्ष पूर्ण होने पर धूमधाम से मनाया अर्थ डे स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने अपना 11वां स्थापना दिवस अर्थ …