Breaking News

बिहार: राज्य के हर पैक्स को मिलेंगे 20-20 लाख रुपए

राज्य के हर पैक्स को मिलेंगे 20-20 लाख रुपए
पटना – सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि संयंत्र योजना के तहत राज्य के प्रत्येक पैक्स को 20-20 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 1692 करोड़ रुपए निर्धारित किए हैं। मुख्यमंत्री कृषि संयंत्र योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान सरकार देगी, जबकि 50 प्रतिशत कोऑपरेटिव बैंक के माध्यम से दिया जाएगा।
पैक्सों को यह आजादी दी गई है कि जिस पैक्स में जिस फसल की ज्यादा खेती होती हो वह खुद चयन कर कृषि संयंत्र खरीद करें। मंत्री सोमवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सहयोग कार्यक्रम में पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि धान की खरीद के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। गत 19 सितंबर से किसान ऑनलाइन आवेदन देकर अपना निबंधन करा रहे हैं।
फसल सहायता योजना में 7 लाख किसानों का निबंधन:
बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजना में अभी तक लगभग 7 लाख 91 हजार किसान अपना निबंधन करा चुके हैं। निबंधन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। बीमा प्रीमियम के तहत रैयत किसानों को 10 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर जबकि गैर रैयत किसान को 7.5 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर दिया जाता है।

रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …