Breaking News

बगहा प,च,:- शासन प्रशासन की मिली भगत से सिर्फ कागजों में होती है ओडी एफ घोसित

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बगहा अनुमंडल के बगहा एक प्रखंड के विभिन्न गावों मे शुक्रवार को युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी ने अपने कार्यक्रताओ के साथ क्षेत्र भ्रमण किया क्षेत्र भ्रमण के दौरान मझौवा पंचायत के वाड नम्बर 1/2/3/4/5
का ग्रामीणो ने बताया कि मझौवा पंचायत मे बीडीयो साहब ने ओडीएफ घोषित कर दिया है जो सरासर गलत है मझौवा पंचायत मे 80 प्रतिशत घरों मे अभी भी शौचालय नहीं हैं वही पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 30 के आशीष गाइन ने ग्रामीणो के साथ एक लिखित आवेदन युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी को सौंपा श्री द्विवेदी से लोगों ने अपनी अपनी समस्या रखें मात्र सुनने में ही अच्छी लगती है शब्द मगर अब दिखने लगी है ।वही श्री द्विवेदी ने बताया कि सभी पंचायतों में इस शब्द से अब नफरत सी होने लगी है । सिर्फ ओडीएफ- ओडीएफ, मगर शौचालय की दुर्दशा देखने पर पता चल कि सिर्फ कागजों में पूर्ण रूप से खनापूर्ती की जा रही है । “अपना काम बने भाड़ में जाये जनता” सब अपनी अपनी जेबे भरने को लेकर एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहे है । अब तो लग रहा है कि सरकार द्वारा सभी काम अभी नाकाम ही देखी जा रही है जब कि सरकार द्वारा अच्छी-अच्छी सुविधाएं हर पंचायत में मुहैया कराई जा रही है । मगर बिचौलियों की होड़ मची हुई है इसमें अच्छी कमाई होनि तय पहले से सेटिंग कर ली जा रही है । पूरे अनुमंडल में जिस वार्ड को ओडीएफ घोषित कर दी गई है वहाँ आज भी शुद्ध पानी ही नसीब नही शौचालय तो दूर की बात है । सिर्फ कागजों मे हि दिखावा किया जा रहा है धरातल पर कुछ भी ऐसा नही है क्यों इसकी जांच होने पर पता तो खुद चल ही जाएगा । सरकार की सारी योजनाए फेल होती देखी जा रही हैं । नल जल योजना में देखे तो लाखों रुपये की जल मीनार बन कर तैयार है पर पानी की पाइप नही कही मोटर खराब है तो कही कोई और परेशानी आखिर ये सब तीन पाच कि खेल कब तक होता रहेगा , उक्त बातें भेट वार्ता में युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी ने बताया उन्हों ने ये भी बताया कि बगहा अनुमंडल क्षेत्र के किसी भी गांव में पहुँच कर किसी भी परिवार के किसी भी सदस्यों से उसकी हाल पूछे । तो समझ मे आए । ओडीएफ की असली सूरत क्या है । जितने भी पदाधिकारी इस ओडीएफ की ढोल पिट कर लोगो को जागरूक कर रहे है क्या वो सही है मझौवा पंचायत मे ओडिएफ जो बगहा एक विडियो साहब के द्वारा किया गया है उसकी जांच सरकार से करन कि मांग करते हुए दोषिय पदाधिकारीयो के खिलाफ करवाई करने कि जोर दार मांग किया इस मौके पर युवा जिला उपाध्यक्ष रामानन्द साह, युवा जिला महा मंत्री प्रमोद सिंह के समक्ष सैकडों ग्रामीणो ने बगहा एक विडियो के खिलाफ करवाई करने कि जोर दार मांग किया आक्रोश जताने वाले मे आशीष कुमार गाइन ,रंजन राय, अनिल विश्वास, राकेश कुमार वैध, गोविंद बडइ,जयदेव हालदार, अनुप साह ,संजीव सिंह, सुबास देवनाथ आदि तमाम ग्रामिण ने आक्रोश जताया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …