Breaking News

फरीदाबाद – कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में दी लगभग 2 करोड़ 27 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:बल्लभगढ़,हरियाणा के परिवहन खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ में गुंडई नहीं चलने दूंगा। जो लोग बल्लभगढ़ में गुंडागर्दी करेंगे उन्हें नीमका जेल में भेजने का काम करूंगा। साथ ही विकास कार्यों की भी बल्लभगढ़ में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि बल्लबगढ विधान सभा क्षेत्र का विधायक होने के नाते लोगों की सुरक्षा और चहुमुखी विकास कार्य करवाना मेरा पहला कर्तव्य है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बल्लबगढ़ के चहुमुखी विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बल्लबगढ विधान सभा क्षेत्र के लिए शिक्षा,चिकित्सा,बिजली,पेयजल,
सड़क,आरएमसी रोड़,गन्दे पानी की निकासी के लिए सिवरेज व्यव्स्था सहित मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्यों के लिए करोङो रूपये की धनराशि देने का काम किया है। करोड़ों रूपये की धनराशि के विकास कार्यों करवाने पर हरियाणा में बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र रोल मॉडल बनाने जा रहा है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा गत साय स्थानीय सेक्टर- 3 में 92 लाख रुपये की धनराशि की लागत से बनाए गए।आरएमसी रोड़ के दोहरीकरण के लोकार्पण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सेक्टर-3 व भगत सिंह कालोनी के एक करोड़ 35 लाख़ रूपये की धनराशि की लागत से सीवरेज सिस्टम का भी लोकार्पण किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा,प्रकाश भाटी, राजेंद्र शर्मा,अनिल भाटी,रमेश भारद्वाज,पीएल शर्मा,आरसी शर्मा,मुकेश शर्मा,बृजलाल शर्मा,पारस जैन,योगेश शर्मा, प्रताप भाटी,लखन बेनीवाल,दिनेश शर्मा,लक्ष्मण राणा,अरविंद भट्ट,ओम प्रकाश शर्मा,वेद प्रकाश पाराशर,डॉ शिवानी,सुष्मिता,नवीन चैची,
बालकिशन,ज्ञासीराम शर्मा सहित सेक्टर-3 और भगत सिंह व त्रिखा कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …