Breaking News

ड्राइवर को बंधक बनाकर 20 लाख कीमत के सामान से भरा ट्रक लूटने करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने 2 सप्ताह पहले ट्रक लूट की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में अभी एक आरोपी के गिरफ्तारी बकाया है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने तरुण उर्फ तनु और चेतन उर्फ लाडू का नाम शामिल है। आरोपी तरुण फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी तथा आरोपी चेतन पंजाब के लुधियाना जिले का रहने वाला है। दोनों आरोपियों की उम्र 32 वर्ष है और दोनों ट्रक ड्राइवरी करते हैं। 24 अगस्त की रात आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पुलिस थाना मुजेसर एरिया से ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को दी अपनी शिकायत में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक अभिनव ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है और उसका 20 लाख कीमत की 20 टन लोहे की रॉड से भरा एक ट्रक मुजेसर एरिया में खड़ा हुआ था। ट्रक का ड्राइवर मुन्नालाल आराम कर रहा था कि रात करीब 10:30 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 लड़के आए और उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी में ही हाथ पैर बांधकर गाड़ी को माल सहित दिल्ली की तरफ ले गए। आरोपियों ने खेड़ी पुल के पास नहर में मुन्नालाल को फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस थाना मुजेसर में लूट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम में आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी तरुण को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर पर्वतीय कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। इसके पश्चात आरोपी तरुण की जानकारी के आधार पर आरोपी चेतन को ट्रांसपोर्ट नगर से काबू किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें उनसे मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करते हैं और उन्होंने देखा कि सामान से भरा ट्रक उस जगह पर खड़ा होता है तो उन्होंने ट्रक लूटने की योजना बनाई और चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बताया कि इस वारदात में उनका तीसरा साथी भी शामिल है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ करके मामले में शामिल तीसरे आरोपी की धरपकड़ की जाएगी और लूटा हुआ ट्रक तथा सामान बरामद किया जाएगा।

About IBN NEWS

Check Also

कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में जजपा नेता कुलदीप तेवतिया ने की भाजपा ज्वाइन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद की सेक्टर-8 हुड्डा मार्किट में …