Breaking News

देवरिया – डीएम ने विकास खंड लार अंतर्गत राउतपार राघेन में स्थित कान्हा गौ आश्रय केंद्र का किया निरीक्षण

व्यवस्थाओं को जाना एवं दिए आवश्यक निर्देश

देवरिया(सू0वि0) 05 अगस्त। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ विकास खंड लार अंतर्गत राउतपार राघेन में स्थित कान्हा गौ आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होने इस दौरान वहां व्यवस्थाओं को जाना एवं आवश्यक निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस गौ आश्रय केंद्र पर वर्तमान में 95 नर एवं 15 मादा गौवंश सहित कुल 110 गौवंश मौजूद हैं। मौके पर 200 कुंतल भूसा तथा 15 कुंतल दाना उपलब्ध पाया गया। गुड, चन्ना, नमक आदि भी उपलब्ध पाए गए। जिलाधिकारी ने गौवंशो का समुचित देखभाल किये जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें रखें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आश्रय स्थल परिसर में इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाए। इस संबन्ध में विस्तृत कार्ययोजना बनाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया। गौ वंशों का संरक्षण शासन की मंशानुसार हो , यह सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने निराश्रित गो-वंशों को विशेष अभियान चलाकर कान्हा गौ आश्रय स्थल पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप समस्त गोवंशों को निर्धारित मानक के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि गो-वंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए एवं नियमित टीकाकरण कराया जाए।
निरीक्षण के समय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर गुंजन द्विवेदी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …