Breaking News

देवरिया – डिस्कनेक्शन से बचने का सुनहरा अवसर, ओटीएस कराये, डिस्कनेक्शन से बचें

Ibn news Teem Deoria

देवरिया, (सू0वि0), 26 दिसंबर।  अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-देवरिया वी०के० सिंह ने बताया है कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी एकमुश्त समाधान योजना 2023 की प्रगति के लिये 341 बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया, जिसमें से कुछ उपभोक्ता लाईन कटने के बाद ओटीएस का रजिस्ट्रेशन करा लिये है, लाईन कटने के बाद जो उपभोक्ता ओटीएस रजिस्ट्रेशन की रसीद दिखा रहे है, उनका लाईन जोड़ दिया जा रहा है। कटे हुए लाईनों का अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, देवरिया द्वारा रात में क्रास चेकिंग प्रतिदिन किया जा रहा है।
ओटीएस 2023, 31 दिसंबर 2023 तक ही चलेगा अब सिर्फ 5 दिन बाकी है। देवरिया जिले के सभी उपभोक्ताओं को उन्होंने अवगत कराया है कि वे जल्द से जल्द कैश काउन्टर, सीएससी अथवा ऑनलाइन माध्यम से ओटीएस का रजिस्ट्रेशन कराकर छूट का लाभ प्राप्त करें। अब यह योजना अपने अन्तिम चरण में है लाईन डिस्कनेक्शन से बचने का यह सुनहरा मौका है। आज काउन्टर एवं सीएससी मिलाकर लगभग 650 उपभोक्ताओं ने ओटीएस कराया रेड केस में भी कुल 5 लोगो ने ओटीएस का लाभ लिया।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया 

About IBN NEWS

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …