Breaking News

झाँसी :-बरूआसागर पुलिस ने नगरपालिका अध्यक्ष पति एक पार्षद सहित कम्प्यूटर आपरेटर के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

ब्यूरो चीफ झाँसी।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।
झाँसी 9 नवंबर। नगरपालिका बरुआसागर के प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यों में नपा अध्यक्ष पति ओमी कुशवाहा द्धारा लगातार हस्तक्षेप को लेकर अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार की लिखित तहरीर में थाना बरूआसागर पुलिस ने ओमी कुशवाहा तथा दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका संतोष कुमार ने बरुआसागर थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र विक्रम सिंह को एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बरूआसागर नगर पालिका परिषद में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हरदेवी के पति ओमी कुशवाहा नगर पालिका के प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यों में लगातार हस्तक्षेप करते रहतेे है। जबकि शासनादेश सं०-3905/9-1-12-8 ई/95 नगर विकास विभाग अनुभाग-1.लखनऊ दिनांक 10 अक्टूबर- 2012 विषयाकित स्थानीय नगर निकाय में निर्वाचित महिला पदाधिकारियों के पति अथवा सम्बन्धियों का निकाय के प्रशासनिक कार्यों के हस्तक्षेप करने की प्रक्रिया उ०प्र० नगरपालिका अधि०-1916 के प्राविधानों के विपरीत है। परन्तु उक्त शासनादेश का उल्लंघन अध्यक्ष के निर्वाचन होने के पश्चात उनके पति ओमी कुशवाहा द्धारा लगातार किया जा रहा है। पालिकाध्यक्षा श्रीमती हरदेवी के साथ नेम प्लेट व बोर्ड पर हरदेवी-ओमी कुशवाहा का नाम लिखा हुआ मिलेगा। अध्यक्ष पति ओमी कुशवाहा कार्यालय में सुबह 10:00 बजे आकर के अध्यक्ष की कुर्सी पर पदासीन हो जाते है। और लिपिक व अन्य कर्मचारियों को अनावश्‍यक दिशा निर्देश देते रहते है। अध्यक्ष पति एवं पालिका के पार्षद कमलापत मिली भगत से अनुसूचित जाति का समझकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मुझे लगातार परेशान कर रहे है। विगत 20 अगस्त 2018 को मेरे स्थानांतरण के फल स्वरूप मेरे साथ यह अपनी मनमानी पर उतर आये। और मेरे चैम्बर में ताला लाक करके मुझे बैठने से मना कर दिया। इसके द्धारा लगातार दबाब बनाया गया। कि यथा शीघ्र कार्य मुक्त हो जाओ अन्यथा ठीक नही होगा। नगरपालिका अधि0- 1916 की धारा 86 के प्राविधानों के विरूध दिनॉक 30/07/2018 को निकाय बोर्ड की बैठ़क की समाप्ति के कुछ दिन बाद पश्चात निकाय के लिपिक कौशल राय को मात्र एक प्रा0 पत्र के आधार पर जिसमें 2 पार्षदों के हस्ताक्षर है। के आधार पर मेरे विरुद्ध प्रस्ताव लिखवाया गया। जिसकी जानकारी मुझे बाद में प्राप्त हुई। जब अन्य पार्षदों को उक्त प्रस्ताव की जानकारी हुई। तो दिनांक 16/10/2018 स्वहस्ताक्षरित(बहुमत से अधिक) प्रा0 पत्र मुझे सौपा गया। कूट रचित साजिश के तहत दिनांक 22 अक्टूबर को सफाई कर्मियों से हड़ताल भी करवाई गयी। जिसे दिनॉक 25/10/2018 को नगर के संभ्रात नागरिकों के साथ प्रशिक्षु IPS महोदय के सहयोग से हड़ताल समाप्त करवाई गयी। शासन द्धारा उक्त दिनांकित स्थानांतरण आदेश दि0- 16 अक्टूबर 2018 को निरस्त करते हुए कार्यरत बनाये रखने का आदेश दिया। जिसके पश्चात जब प्राथी ने जब कार्यालय के बाहर लगे सीसी कैमरें का अवलोकन किया। तो पता चला कि सीसी कैमरे का एडाफ्टर और बीबीआर गायब मिला। कयोकि अध्यक्ष पति एवं पार्षद कमलापत को यह आशंका थी। कि सीसी फुटेज में उनकी सारी गतिविधियां रिकार्ड हो सकती है। और आगे यह जॉच का विषय हो सकता है। इसलिए जुबेैर अली कम्प्यूटर आपरेटर के द्धारा सीसी फुटेज उक्त पार्ट को छिन्न भिन्न कर दिया। तथा सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचायी।बरूआसागर थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार की लिखित शिकायती पत्र की तहरीर पर बरूआसागर नगरपालिका अध्यक्ष पति ओमी कुशवाहा, पार्षद कमलापत सहित कम्प्यूटर आपरेटर जुबैर अली के खिलाफ धारा 353/341/420/380 एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम की धारा 3 (1)(d) के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जॉच प्रारम्भ कर दी।
उधर नगरपालिका अध्यक्ष हरदेवी के पति ओमी कुशवाहा का कहना है। कि राजनैतिक रंजिश के तहत मेरे ऊपर यह मुकदमा दर्ज कराया गया। ओमी कुशवाहा ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना है कि अधिशाषी अधिकारी का स्थानांतरण रूकने के खिलाफ वह कोर्ट में चले गये थे। इसी बात से नाराज होकर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आने वाले फोर्स के रूकने की हो समुचित व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्कूलो के प्रबन्धको/प्रधानाचार्यो की बैठककर दिया आवश्यक दिशा …