Breaking News

अयोध्या बीकापुर पॉलीथिन के इस्तेमाल पर होगी कार्रवाई पंचायत कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

नगर पंचायत बीकापुर के वरिष्ठ लिपिक अधीक्षक मनोज शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों के साथ सफेद टी शर्ट सफेद टोपी जिस पर नगर पंचायत बीकापुर का लोगों भी बना था उसको पहन कर पैदल मार्च करते हुए लोगों से प्लास्टिक के बैग पॉलिथीन प्लास्टिक के चम्मच प्लास्टिक के गिलास का प्रयोग ना हो इसको लेकर एक जन जागरूकता रैली बीकापुर के बाजार कस्बे में निकाली गई। इस दौरान नगर पंचायत बीकापुर के बड़े बाबू मनोज शर्मा के साथ जन जागरूकता अभियान में लगे कर्मचारियों ने पैदल चलकर बीकापुर के बाजार कस्बे में संचालित की जा रही लगभग एक दर्जन से ज्यादा किराना स्टोर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पॉलिथीन, प्लास्टिक बैग, चम्मच, गिलास का प्रयोग कर रहे किराना स्टोर के मालिकों को यह संदेश दे दिया गया की शासन के आदेश अनुसार विगत 1 जुलाई से पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया गया है यदि ऐसा करता हुआ कोई किराना स्टोर का मालिक पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मनोज शर्मा ने यह भी बताया कि हमारे द्वारा निकाली गई । पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगर पंचायत क्षेत्र के वरिष्ठ लिपिक पद पर मंचासीन मनोज शर्मा ने पत्रकारिता जगत में काम कर रहे पत्रकारों से या निवेदन किया है कि सभी पत्रकार बंधु पॉलिथीन का प्रयोग ना करें जैसी जन जागरूकता अभियान रैली को अपने सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह संदेश प्रकाशित करने का बीड़ा उठाए जिससे लोगों में यह मैसेज जाए और आने वाले समय में पॉलिथीन जैसी घटिया सामग्री पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान नगर पंचायत के कई कर्मचारी पदाधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष ,सभासद, समेत दर्जनों लोगों ने अपनी अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …