अदलहाट मीरजापुर ब्यूरो
मीरजापुर ! अदलहाट थाना क्षेत्र के बरेव गांव में कुछ दिनों पहले पागल कुत्ते के काटने से 4 पशुओ की हालत ठीक न होने से अन्य पशुपालको में रोश व्याप्त है !
खबरके अनुसार बरेव ग्राम में 3 जून 2018 के 3 बजे भोर में पागल कुत्ते के काटने से 65 पशु व 4 लोगे जख्मी हो गए थे !
और पशु डॉक्टर की टीम ने सभी पशुओ को एन्टी रैविज का इंजेक्शन लगाया गया था ! लेकिन चन्द्रिका प्रसाद , सोती सिंह , नागेंद्र विश्वकर्मा , विजेंद्र सिंह के पशु मुँह से झाग व एक कुत्ते जैसा भोक रहा है ! 4 पशुओ की हालत देखते हुए ! अन्य पशुपालक चिंतित है ! भाजपा के अदलाहट सेक्टर अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने प्रशासना से से गांव में टीम भेजकर पशुओ की इलाज कराने की मांग की है !
रिपोर्ट : सुजीत कुमार
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
08 जनवरी 2023 को है पत्रकार एकता यात्रा का होगा सम्मान समारोह
अनुस्मारक 7 सन्दर्भ: 2027/पएयागो/सम्मान दिनांक 07 जनवरी 2023“”भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया …