मा0वित्त मन्त्री उ0प्र0 महोदय ने मीरजापुर पुलिस अधीक्षक को दिया फिक्की का अवार्ड
फिक्की के स्पेशल ज्यूरी अवार्ड स्मार्ट पुलिस आफिसर के लिये हुये थे नामित,मीरजापुर भेजा था अवार्ड
बेहतरीन कार्यप्रणाली व पुलिसिंग में नयी तकनीकों का सकारात्मक समावेशन ने दिलाया अवार्ड
पुलिस अधीक्षक महोदय ने जनपदीय पुलिस को अवार्ड किया समर्पित,कहा जनपदीय पुलिस ने किया अच्छा काम
आज दिनांक-25-06-2018 को श्री राजेश अग्रवाल मा0वित्त मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार प्रभारी मन्त्री जनपद मीरजापुर महोदय ने जनपद में सभी विभागों के अधिकारीगणों की मीटिंग कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं व कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ही जनपदीय पुलिस प्रभारी श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय को फिक्की द्वारा दिये गये अवार्ड को भी अपने कर-कमलों से प्रदान करते हुये मीरजापुर पुलिस का उत्साहवर्धन भी किया।
मा0प्रभारी मन्त्री जी को जनपद आगमन के दौरान यह बात ज्ञात हुयी तो उन्होंने श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुरको उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यह अवार्ड मीरजापुर पुलिस को समर्पित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि दिनांक-30-05-2018 से 31-05-2018 को नई दिल्ली में फिक्की के फेडरेशन हाऊस में आयोजित फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड-2018 में श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय को स्पेशल ज्यूरी अवार्ड कैटेगरी में स्मार्ट पुलिस आफिसर के अवार्ड हेतु नामित किया गया था तथा फिक्की द्वारा उनका अवार्ड जनपद मीरजापुर को प्रेषित कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय को यह अवार्ड अपनी स्मार्ट पुलिसिंग तकनीक व नयी तकनीकों का बेहतर इस्तेमाल करते हुये जनपद मीरजापुर में अपराध नियन्त्रण के साथ ही कानून-व्यवस्था सुधारने व आम लोगों की कठिनाईयों को दूर करने के निमित्त उनके द्वारा किये गये कई बेहतरीन कार्य जैसे-बेहतरीन अपराध अन्वेषण व अभियोजन, सकारात्मक अभिसूचना संकलन, महिला सम्मान एवं सुरक्षा व पुलिस के साथ ही एन्टी रोमियो, लीव मैनेजमेन्ट, इलेक्शन मैनेजमेन्ट, ड्यूटी मैनेजमेन्ट का आनलाईन प्रयोग, कम्प्यूटराईज्ड विवेचना मानिटरिंग सिस्टम, कम्प्यूटराईज्ड सर्विलान्स मानिटरिंग सिस्टम जैसे इनोवेशन व नक्सल क्षेत्र की महिलाओं को शिक्षा, सम्मान व सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाये जाने के उद्देश्य से ग्रीन ग्रुप के गठन जैसे कार्यों में सराहनीय प्रदर्शन करने के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया है। SMART (SIMPLE, MODERN AND MORAL, ACCOUNTABLE, RELIABLE, TRANSPARENT) POLICE की अवधारणा पर कार्य करने वाले पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि मा0प्रधानमन्त्री जी द्वारा पुलिसिंग में तकनीकी के प्रयोग पर जोर दिया गया है।
अपनी कैटेगरी में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय अकेले ऐसे पुलिस अधीक्षक हैं जिनको यह अवार्ड प्रदान किया गया है। इस कैटेगरी में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के अतिरिक्त श्री अमित लोढ़ा आईपीएस पुलिस उप महानिरीक्षक बीएसएफ, श्री अशोक कुमार शर्मा थाना प्रभारी कीर्ति नगर नई दिल्ली, श्रीमती रेखा मिश्रा उप निरीक्षक आर0पी0एफ व श्री सन्दीप पाल आरक्षी पश्चिम बंगाल पुलिस को यह अवार्ड दिया गया है।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …