जानजोखिम में डाल के अधिक पैसा वसूली की जा रही
मिर्जापुर: चुनार थाना क्षेत्र के बलुआ घाट पर स्टेमर की हो रही मनमानी, अधिक से अधिक वाहन को स्टेमर पर चढ़ाकर आर पार करवाया जा रहा ओवरलोड कर खुद खतरे को बुलाया जा रहा हैं | जिसमें नाव वालों ने अपनी मनमानी कर अधिक अधिक से रुपये की वसूली की जा रही | जैसे 40-50 रुपये तक वसूली किये जा रहे हैं l और उससे अधिक भी ले रहे हैं | मौजूद एक होमगार्ड हैं लेकिन उस होमगार्ड का कोई नहीँ सुन रहा | इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दिया गया लेकिन पुलिस नहीं सुन रही l जब कोई हनहोनि होगी तो पुलिस सुनेगी l और सीओ को भी सूचना दिया गया |
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …