Ibn24x7news बगहा दिवाकर कुमार
बगहा : बगहा नगर थाना पुलिस ने वृहस्पतिवार दिनांक 23.08.2018 को नगर थाना क्षेत्र के चंडी स्थान निवासी राजवंशी यादव के घर छापेमारी कर 40 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ कारोबारी कोगिरफ्तार किया गया।वही बगहा आदर्श थानाध्यक्ष मो.अयूब ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर के चंडी स्थान निवासी राजवंशी यादव के घर छापेमारी की गयी।छापेमारी के दौरान 40 बोतल क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब बरामद किया।और मौके पर राजवंशी यादव को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया।और अभियुक्त पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत दर्ज कर बेतिया जेल भेजा गया।
Tags बगहा
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …