बगहा:-120 बोतल अग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बगहा:-बगहा नगर के दीनदयाल नगर घाट पर बगहा एक पुलिस बल ने छापेमारी कर 120 बोतल अग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को धर दबोचा।शराब कारोबारी गिरफ्तार की पहचान राकेश सहनी गांधीनगर निवासी के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष मो० अयूब पूछताछ के बाद बेतिया जेल भेज दिया।मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि दियारा के ओर से नदी के रास्ते भारी मात्रा में शराब की खेप दीनदयाल घाट पर लाए जाने की गुप्त सूचना मिली। तुरन्त करवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी कर दी। उक्त शराब कारोबारी साइकिल से शराब की खेप लेकर पहुँचा था एवं नाव से नदी पार कर ही रहा था कि पुलिस ने तलाशी के दौरान बोरे में बंधी रेश विहस्की की खेप जप्त हुई।बताते चले कि बगहा नगर क्षेत्र गड़क नदी के तट पर ही स्थित हैं।नदी के पार का दियारा का इलाका यूपी व नेपाल से सीधा जुड़ता है जिसके चलते शराब कारोबारी शराब की भारी मात्रा के साथ नदी के रास्ते शहर में प्रवेश की कोशिश करते रहते है। उक्त छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष के साथ एएसआई कुँवर प्रसाद,ओमप्रकाश अभिषेक राय सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …