Ibn24x7news बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा:- बगहा दो प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की भारी भीड़,गर्मी एवं उमस से निजात दिलाने के लिए आवेदकों की सुविधा को लेकर चार सीलिंग फैन लगाया गया है। सीईओ राकेश कुमार ने बताया कि काउंटर पर प्रत्येक दिन जाति आय निवास एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के साथ राशन कार्ड बनाने को लेकर आवेदकों की भारी भीड़ बनी रहती है ऐसे में काउंटर के समीप आवेदकों के लिए बना सेठ पंखा लगाया गया है ताकि आवेदकों को गर्मी से निजात दिलाया जा सके आईटी सहायक पवन कुमार ने बताया कि काउंटर पर आवेदकों की भारी भीड़ बना रहने से गर्मी के दिनों में कोई आवेदक आवेदन जमा करने के लिए खड़े कतार में भीषण गर्मी की चपेट में आने से उनकी तबीयत खराब होती रहती है।ऐसे में आवेदकों की सुविधा के लिए पंखा लगाया गया है। ताकि उन्हें आवेदन जमा करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करनी पड़े।
Tags बगहा
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला कैन्डल मार्च
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका आंदोलन का शंखनाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं …