20% सीट बढ़ाने को लेकर युवा आगाज ने सौंपा प्रिंसिपल को ज्ञापन
फरीदाबाद:हर साल दाखिले को लेकर सरकारी और प्राईवेट कॉलेजों में 25 से 30 हजार छात्र दाखिले के लिए फॉर्म भरते हैं मगर सीटों की कमी की वजह से 60% से 70% नंबर वाले छात्र भी दाखिले से वंचित रह जाते है! इसी को लेकर युवा आगाज संगठन और NSUI ने आज फिर से नेहरु कॉलेज की प्रिंसिपल प्रीता कौशिक को कॉलेज में 20% सीट बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया है लेकिन प्रिंसिपल ने बताया कि अगर 20% सीट की बजाय आप सिर्फ 10% सीट बढवाने के लिए कहें तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि कॉलेज में बैठने के लिए ज्यादा रूम नहीं है और RWD ने बिल्डिंग को भी कंडम घोषित कर दिया है जिसकी मियाद खत्म हो चुकी है! छात्र खुले में पेड़ के नीचे पढ़ रहे हैं इससे छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है|
युवा आगाज़ संयोजक जसवंत पवार का कहना है कि छात्रों में काफी आक्रोश है एडमिशन को लेकर दिन प्रतिदिन प्रदर्शन में बदलाव आता जा रहा है उनका सरकार से यह कहना है कि अगर सरकार उनका कहना मान लेती है तो छात्रों के भविष्य के साथ सुधार की एक नई उम्मीद जाग जाएगी! जसवंत पंवार ने यह भी कहा की सरकार को सीटें बढाने के साथ-साथ कॉलेज की नयी इमारत बनवाने पर भी जल्दी से जल्दी शुरू करना चाहिए\
वही एनएसयूआई से नेहरू कॉलेज प्रेसिडेंट सन्नी बादल ने कहा कि लगभग सभी कोर्सों में सीटें भर चुकी है और जो छात्र रह गए हैं उनके लिए 10 से 20% सीटें बढ़ाई जाए ताकि और छात्रों के भविष्य के साथ कुछ गलत ना हो। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ में से शैलेश्वर कौशिक, ओपी रावत, गुलिया सर व कॉलेज छात्रों में से गंगा जाखड, योगेश गहलोत, पारुल, मधु, रितिका, विशाल, सौरभ और अतुल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद,हरियाणा
Tags फरीदाबाद
Check Also
हरियाणा टूरिज्म के कर्मचारियों की वेतन की समस्या लगातार बरकरार है:टीकाराम शर्मा
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:होटल राजहंस सूरजकुंड में हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ सम्बन्धित सर्व …