मरे विदेशी ड्रग तस्कर एससी माइकल का होगा पोस्टमार्टम, पकड़ा गया ,नही दिया पासपोर्ट
फरीदाबाद : सूरजकुंड इलाके में शुक्रवार तड़के गुरुग्राम -फरीदाबाद पुलिस के चंगुल से बचने हेतु संघर्ष करते वक़्त मरने वाले एस.सी माइकल के शव का आज बादशाह खान अस्पताल में पोस्ट मार्टम कराया जाएगा। इस बाबत सूरजकुंड पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं। पकड़े गए मृतक के साथी से पुलिस गहनता के साथ पूछताछ कर रहीं हैं। पुलिस इस रैकेट से जुड़े मृतक एस.सी. माइकल ड्रग तस्कर के साथियों के बारे में जानने में लगी हैं।
एसएचओ विशाल कुमार का कहना हैं कि पकड़े गए नाजीरियन ड्रग तस्कर इहचीकू इहयाचाको अगले चार दिनों के पुलिस रिमांड पर हैं। इसने अभी तक अपना पासपोर्ट पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाया हैं। उनका कहना हैं कि इन लोगों के रैकेट के नेटवर्क के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रहीं हैं और पुलिस यह भी जानने में लगी हैं कि यह लोग नशे का सामन कहा -कहा से लाते थे और किन किन लोगों के हाथों में बेचते थे।उनका कहना हैं कि आरोपी जिस स्थान पर रहता था उस जगह का अभी तक वेरीफाई नहीं किया गया हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि उनकी प्राथिमकता आज मृतक एस.सी माइकल की लाश का पोस्टमार्टम कराना हैं जिसकी पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली हैं।
रिपोर्ट बी.आर.मुराद ibn24x7news फरीदाबाद
Tags फरीदाबाद
Check Also
जेसीबी ने हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ फाइनल मैच जीता
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 16वां संस्करण का …