पूर्व सांसद रामचंद्र बैंदा का ह्रदयघात से हो गया निधन
उन्होंने 1977 में पहाड़ में खनन का काम करना शुरू किया और साथ ही फरीदाबाद की सामाजिक एंव राजनीति गतिविधियों में शामिल हो गए | वर्ष 1980 में जब भाजपा की स्थापना हुई, तभी से पार्टी के आजीवन सदस्य बन गए | उन्होंने 1991 के विधानसभा चुनाव में भट्टू कलां से चुनाव लड़ा,लेकिन इनेलो के विधायक संपत सिहं से चुनाव हार गए | उन्होंने 1996 में हरियाणा विकास पार्टी-भाजपा गंठबंधन के टिकट पर फरीदाबाद से पहला लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार सिहं भड़ाना को चुनाव हराकर सांसद बने | ये लोकसभा सवा साल चली और 1998 अक्टूबर में लोकसभा के मध्यावधि चुनाव हुए | इन चुनाव में भी वे हरियाणा विकास पार्टी और भाजपा गंठबंधन प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े,इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी खुर्शीद अहमद को हराया |
वर्ष 1999 में फिर चुनाव हुए और इस बार इनेलो भाजपा गंठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ कांग्रेस के प्रत्याशी जाकिर हुसैन को चुनाव हराकर तीसरी बार सांसद बने | तीन बार लगातार सांसद बनने से बैंदा हैट्रिक चौधरी के नाम से भी विख्यात हुए | उन्होंने 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े,पर दोनों मौकों पर कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिहं भड़ाना से चुनाव हार गए |
रिपोर्ट बी.आर.मुराद ibn24x7news फरीदाबाद
Tags फरीदाबाद
Check Also
जेसीबी ने हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ फाइनल मैच जीता
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 16वां संस्करण का …