एडीसी के छोटे बच्चों की प्रतिभा कबीले तारीफ : बी रावल
फरीदाबाद : नगर निगम सभागार में एडीसी डांस कम्पनी द्वारा समर फंक का आयोजन किया गया । जिसके मुख्यातिथि के रूप में रावल ग्रुप के चैयरमेन सी बी रावल मौजूद थे। इस अवसर पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी , एडीसी डांस कम्पनी के डायरेक्टर असलम सेफी ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काट कर की। समर फंक में सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोहो लिया। तालियों की गड़गड़हट से नगर निगम सभागार गूंज उठा। इस अवसर पर रावल ग्रुप के चैयरमेन सी बी रावल ने कहाकि सभी प्रतिभागी की प्रतिभा कबीले तारीफ है मुझे नहीं लगता कि आज का बच्चा, युवा, जवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ते है अपना ही नहीं बल्कि अपने माँ बाप का नाम भी रोशन करते है। आज मुझे ख़ुशी है की फरीदाबाद में भी ऐसी प्रतिभा है की जो आगे जाकर फरीदाबाद का नाम रोशन कर सकती है ये प्रतिभा एडीसी डांस कम्पनी के सभी प्रतिभागियों में है।
एडीसी डांस कम्पनी के डायरेक्टर असलम सेफी की जितनी तारीफ की जाये वो भी कम है उन्होंने सभी प्रतिभागियों को इतना अच्छे से सिखाया है वो भी कुछ ही समय में। इस अवसर पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने भी सभी प्रतिभागियों की सराहना कि और कहाकि यही बच्चे देश का भविष्य है जो अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करते है और अपनी पहचान बनाते है। आंत में रावल ग्रुप के चैयरमेन सी.बी रावल , एडीसी डांस कम्पनी के डायरेक्टर असलम सेफी , कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद,हरियाणा
Tags फरीदाबाद
Check Also
कर्मचारियों की जायज मांगों को जल्द पूरा करे प्रदेश सरकार:सुनील खटाना
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:हरियाणा कर्मचारी महासंघ की एक आवश्यक मीटिंग हरियाणा स्टेट …