Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
योगापट्टी – प्रखंड क्षेत्र के शनिचरी पुलिस ने शीशम के लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर ट्रेलर जप्त किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो लकड़ी कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। कारोबारी की पहचान दुलारपट्टी गांव निवासी विधानंद प्रसाद कुशवाहा व राजेश प्रसाद कुशवाहा बताया गया है ।शनिचरी थाना क्षेत्र के दुलारपट्टी गांव निवासी विधानंद प्रसाद कुशवाहा उसका बेटा राजेश प्रसाद कुशवाहा के रूप में किया गया ।इस संबंध में बताया जाता है कि बासोपट्टी पंचायत के बेलबाग स्थान के प्रांगण में गुरुवार की शाम लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया गया है । बेलबाग स्थान के प्रांगण से शीशम के लकड़ी के चोरी कर एक ट्रैक्टर ट्राली बेलबागी स्थान के प्रगंण के पास से शनिचरी पुलिस ने लकड़ी लदे एक स्वराज टैक्टर को जब्त किया है ।इसके साथ ही पुलिस ने लकड़ी कारोबारी को अवैध रूप से चोरी कर लकड़ी ले जाने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया गया है । शनिचरी थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि हल्का कर्मचारी विनोद यादव कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिचरी थाना को खबर दी शनिचरी थाना ने पहुंचकर ट्रैक्टर पर लदा शीशम का लकड़ी जप्त कर दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है । कि ट्रैक्टर ट्राली पर लादा शीशम की लकड़ी जप्त किया गया है । श्री वर्मा ने बताया कि जबकि योगापटटी हल्का कर्मचारी विनोद यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों कारोबारियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया ।
Tags योगापट्टी
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …