Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
मझौलिय नरकटियागंज सुगौली रेल खण्ड पर मझौलिया रेलवे स्टेशन के महोदीपुर गुमटी के समीप पिल्लड़ नम्बर 207,208 के बीच नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने वाली 5216 चंपारण एक्सप्रेस से ट्रेक क्रॉस करने के क्रम में एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला की दोनों पैर कट जाने से घटना स्थल पर मौत हो गयी।सूचना पाकर मझौलिया पुलिस चौकीदार इब्राहिम को घटना स्थल पर तैनात कर दिया गया है।मृतक महिला छिटदार सूट व आसमानी कलर का सलवार पहने हुई है।समाचार प्रेषण तक शव का शिनाख्त नही हो पाया था तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए नही भेजा गया था।
Tags पश्चिमी चम्पारण
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …