नरकटियागंज संवाददाता चंदन गोयल
नरकटियागंज:- नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय वर्मा ने मंगलवार को ग्रामीण टोला संपर्क योजना के तहत गोखुला पंचायत में गोखुला से नरकटियागंज-बलथर रोड़ के शिव मन्दिर के तक सड़क का शिलान्यास किया गया।इस सड़क की कुल लम्बाई 700 मीटर है, गोखुला पंचायत के मुखिया सेतु वर्मा का कहना है कि सड़क उनके पंचायत की एक मुख्य सड़क है जो पूरे गाँव को सीधे मथुरा चौक से जोड़ती है.
इस सड़क के बन जाने की खबर मात्र से ग्राम वासियों में खुशी की लहर है क्योंकि यह सड़क पिछले 15 वर्षों से बहुत बुरी स्थिति है. विधायक विनय वर्मा ने बताया कि नरकटियागंज-मथुरा-बलथर सड़क का काम भी जल्द ही शुरू होने वाला है
जिससे इस क्षेत्र की सडक समस्या दूर हो जाएगी. शिलान्यास समारोह में गोकुला ग्राम पंचयत के मुखिया सेतु वर्मा, वत्सल वर्मा, शत्रुवर्धन यादव, देवराज कुमार, सुनील कुमार, दीपु कुमार, उपेंद्र वर्मा, राजु डे, विनय ठाकुर, रविन्दर पांडेय, नवल राय, और ग्रामवासी उपस्थित रहे.
Tags नरकटियागंज पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …