Ibn news Team DEORIA
रिपोर्ट सुभाष यादव
आदरणीय महोदया,
आप अवगत हैं कि सीतापुर जिले में दैनिक जागरण के निर्भीक व निडर पत्रकार स्व.राघवेंद्र वाजपेयी की बदमाशों ने आठ मार्च 2025 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। स्व. राघवेंद्र वाजपेयी सीतापुर जिले के महोली तहसील के विकास नगर के रहने वाले थे।
निष्पक्ष पत्रकार के रूप में उन्होंने पहचान बनाई थी। उन्होंने पिछले दिनों धान खरीद में गड़बड़ी व जमीन खरीद में स्टांप चोरी के मामले को भी उजागर किया था। जिसके कारण वह माफिया व बदमाशों के निशाने पर थे। उनकी हत्या से पूरे प्रदेश व देश के पत्रकारों में गहरी नाराजगी है। यह घटना स्तब्ध करने वाली है। हम सभी पत्रकार इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। आपके माध्यम से देवरिया जिले के हम सभी पत्रकार प्रदेश सरकार से मांग करते हैं:
हमारी प्रमुख मांगें:
1-हत्यारों को फांसी हो।
2-पीड़ित परिवार को पांच करोड़ रुपये आर्थिक सहायता दिया जाए।
3-एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए।
4-घटना के लिए दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो।
5-प्रदेश में पत्रकारों का उत्पीड़न रोका जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान किया जाए।
अत: आपसे आग्रह है कि हमारी मांगों के संबंध में अपने स्तर से उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें। जिससे प्रदेशभर के पत्रकार खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
सादर,
प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित:
1-अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
फरीदकोट हाउस, कोपरनिकास मार्ग, नई दिल्ली 110001
2-अध्यक्ष, भारतीय प्रेस परिषद,
सूचना भवन, 8 सीजीओ, कांप्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली 110003
3-मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ
4-गृह सचिव, उप्र शासन, लखनऊ