Ibn news Team DEORIA
देवरहा बाबा की तपस्थली कही जाने वाली धरती मईल गांव से शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के लिए शोभा यात्रा व कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें रथ पर सवार भगवान भेलेनाथ व मां पार्वती व दासीं के भेष में सजी झांकी सबका मनमोह रही थी। वही पदयात्रा में आगे झंडा लिए चल रहे आधा दर्जन घुढ़ सवार दर्जनों सिंघे व ढोल नगाड़ों व भक्ति गीत व युवाओ के जयघोष से क्षेत्र गूंज उठा। हाथ में कलश लिए पीतांबरी वस्त्रधारण कर महिलाएं, पुरुष, युवा युवतियां महादेव के जयकारे लगाते बीच गांव से बाहर निकल रामजानकी मार्ग होते हुए मईल चौराहा बकुची नम्बर दो ,नरियाव होते हुए, देवरहा बाबा आश्रम मंच के समीप सरयू नदी के तट पर पहुंचे। वहां से मंत्रोच्चारण के बाद जल भर कर गांव के शिव मंदिर पहुंचें,जहां पूजन पाठ शुरू हो गया, जो तीन दिनों तक चलेगा व महामृत्युंजय जाप एवं रुद्राभिषेक होगा व खंडित शिवलिंग की मंत्रोच्चारण की बीज नई शिवलिंग की स्थापना होगी जहां विशाल भंडारे का भी आयोजन रविवार को होगा। शोभा यात्रा में ग्राम प्रधान राजेश यादव,वीरेंद्र चौधरी, गब्बर चौधरी, दिगम्बर चौधरी ,रविकेश चौधरी, बाबू यादव, श्यामू यादव, रामजी चौधरी, तेज नारायण चौधरी उर्फ धनजी, कन्हैया कुशवाहा, बालकेश्वर मौर्य, प्रमोद कुमार, शिवम चौधरी, संतोष मास्टर, प्रेम यादव, केशव मौर्या, छागूर, फौजी टून्नू यादव , रविकेश, रामभवन, नागेन्द्र कुशवाहा, मुकेश चौधरी जयगोबिन सोनी, अभिषेक यादव,सोनू कुशवाहा,अकाश साहनी,रामसरिखा यादव, सच्चितानंद यादव, ओमप्रकाश चौधरी,पूजारी पियूष गिरीं, सरवन गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता,आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।