अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या जिले में मणि पर्वत पर स्थापित फलाहारी आश्रम के बुजुर्गों और स्टॉप ने समाजकल्याण विभाग के सहयोग से महाकुंभ में स्नान किया !
स्नान करने जा रही टीम को जिला समाज कल्याण अधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और कहाँ की उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुरूप समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के दिशा निर्देशन में तीर्थ यात्रा कराया जा रहा है !
संगम प्रयागराज के प्रांगण में सौ बेड का अस्थायी बेड भी बनाया गया है ! जिसमे वृधजनों के रात्रि विश्राम के साथ भोजन, जलपान, योग, मनोरंजन, चिकित्सा की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है ! इस मौके पर प्रधुमन मिश्रा, अमरेश चंद्र मिश्रा, रीमा मिश्रा, परमात्मा नंद यादव, प्रदीप, राजू आदि लोग मौजूद रहे !