बीगोद- कस्बे में मंगलवार को खेत में खड़ी फसल में दवा छिडकते समय युवक की तबीयत बिगड़ गई परिजन तत्काल चिकित्सालय लेकर गए जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी । थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि बीगोद कस्बा निवासी कमलेश कुमार पिता श्याम लाल वैष्णव उम्र 30 वर्ष मंगलवार प्रातकाल 9 बजे के करीब खेत पर खड़ी फसल में दवा छिड़क रहा था अचानक दवा छिड़कने समय युवक की तबीयत बिगड़ गई परिजन इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराकर युवक का शव परिजनों के हवाले किया बिगोद पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। (फोटो कैप्सन– कमलेश कुमार वैष्णव)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग
