बीगोद– अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के दौरान मंगलवार को भीलवाड़ा जिला में महिला दिवस कार्यक्रम मनाया गया । पूरे भीलवाड़ा जिले में सर्वश्रेष्ठ साथिन पुरस्कार बीगोद कस्बे की ग्राम साथिन सुंदर देवी तेली को जिला कलेक्टर एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण व बालिकाओं के विकास क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना का पुरस्कार दिया गया ।जिसमें ₹11000 नगद राशि व प्रस्तुति पत्र, मोमेंटो प्रदान किया गया। (फोटो कैप्शन-बीगोद कस्बे की ग्राम साथिन का सम्मान करते हैं जिला कलेक्टर )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग
