Breaking News

तुलसीजी व शालिग्राम की पूजा अर्चना कर पंडितों को भोज कराया

 

परिवार की सुख समृद्धि की की कामना

बीगोद– महिलाओं ने घरों में तुलसी जी व शालिग्राम ,लड्डू गोपाल पूजा अर्चना कर पंडितों को भोज कराकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

महिलाएं दिन मे आंगन को लीपकर ,लड्डू गोपाल आंगन व शालिग्राम को तुलसी के गमले में विराजित कर स्वास्तिक चिन्ह बनाकर गणपति, तुलसी को जल अपिर्त सालीग्राम, गणेश को जनेऊ चढाकर दीप प्रज्वलित कर गणपति भगवान चंदन ,रोली, अक्षत, लच्छा, फल , अर्पित कर तुलसी माता को हल्दी लगाकर शालिग्राम को चंदन रोली , अक्षत , लच्छा, तिलकर, श्रंगार कर गमले के रंगोली बनाकर स्वास्तिक बनाकर सुहाग की वस्तुएं समर्पित कर मेहंदी जड़ में लगाकर बिंदी व शालिग्राम को पेंट शर्ट अर्पित कर मिठाई हलवा फल तिल चढ़ाकर गणपति लड्डू गोपाल को जय माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर शालिग्राम को गोद में लेकर परिक्रमा लगाकर तुलसी विवाह कराया गया।

इस दौरान पंडितों द्वारा मंत्र उपचार कर गन्ने व पतासे चढ़ाकर तुलसी विवाह संपन्न किया गया।
( फोटो कैप्शन-
1- घरों में तुलसी व शालिग्राम का ग्राम का पूजा कराते
2- इस दौरान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार करते) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आगाल परिवार निवास पर कथा वाचक सत्कार करते

  बीगोद–कस्बे में चल रही भागवत कथा ,और नानी बाई को मायरो के कथा वाचक …