Breaking News

कार्यकर्ता संगठन का रीढ़ होता है -विधायक शीतल पाण्डेय

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। किसी संगठन की मजबूती और उसकी सफलता उसके कार्यकर्ताओं पर निर्भर करती है ।  कार्यकर्ता जितने निष्ठावान, सदाचारी होंगे । वह पार्टी उतनी मजबूत होगी । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में वह सभी कूबत है, जिसके दम पर वह आगामी चुनाव में अपनी पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाने का कार्य करेंगे। उक्त बातें- सजनवा विधायक शीतल पांडे ने कही, वह पाली विकासखंड के घघसरा बाजार स्थित कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि- भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और केंद्र की सरकार राज करने के लिए सत्ता में नहीं आई है ‌ वह देश का मान बढ़ाने तथा उसे समृद्ध व मजबूत करने में जुटी हुई है । यह कहने की बात नहीं है सारा देश इस बात को जानता है। आवास विकास के उपाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि-जनता समझदार है सब जानती है । पूर्व की सरकारों ने इसी बिजली व्यवस्था को इतना कमजोर बता रहे थे कि आम जनता को 4 घंटे बिजली एकमुश्त नहीं मिल पाती थी । आज प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री ने उसी व्यवस्था को ठीक करते हुए ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक बिजली की व्यवस्था को इतना ठीक कर दिया है । देहात में भी 18-20 घंटे लगातार बिजली मिल रही है । उत्तर प्रदेश की जनता माननीय योगी जी के सरकार को ओर देख रही है । आने वाले चुनाव में अपना पूरा आशीर्वाद देगी । मंच को अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया और  अपने विचार रखे । उक्त अवसर पर पाली विकासखंड के ब्लाक प्रमुख शशि प्रताप सिंह,  हरीश चंद्र पांडे, सत्यव्रत तिवारी, शिवचरण, विजय कुमार मिश्र, प्रभाकर दुबे, रविंद्र तिवारी, प्रभु नाथ पांडे, मोनू सिंह,  अशोक कुमार मिश्र, रंगनाथ पांडे, राम जनक मौर्य, विजय बहादुर सिंह, राजेश आर त्रिपाठी, ध्रुव चंद गौंड़, अंशु तिवारी, राम प्रकाश यादव, विष्णु प्रताप सिंह, राम मिलन यादव, श्याम बिहारी तिवारी ,राम सज्जन सिंह, जनकधारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …