Breaking News

जनता के आर्शीवाद से तिगांव क्षेत्र का करेंगे सर्वांगीण विकास:ललित नागर

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर ने अपने चुनावी अभियान के तहत लहंडौला,वजीरपुर,ददसिया,गांव बसंतपुर,विनय नगर आदि में लोगों से जनसंपर्क करके सभाओं को संबोधित किया और लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान पूर्व विधायक नागर का जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। सभाओं में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि वह पिछले बीस सालों से तिगांव क्षेत्र की एक परिवार की तरह सेवा कर रहे है,गर्मी हो,सर्दी हो,दिन हो या रात हो,हमेशा वह लोगों के सुख-दुख में खड़े रहे।

वर्षों जिस पार्टी के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया,उस पार्टी ने नामांकन के आखिरी समय में उनसे धोखेबाजी कर उनका टिकट काट दिया,उनके इस अपमान की भरपाई केवल क्षेत्र की जनता वोट की चोट से कर सकती है इसलिए आप सभी मुझे अपना आर्शीवाद देते हुए आने वाली 5 अक्टूबर को मेरे चुनाव चिन्ह‘नारियल फार्म’के सामने वाला बटन दबाकर मुझे विजयी बनाने का काम करे।नागर ने कहा कि वह तिगांव क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गली-गली में घूम चुके है,और लोगों की समस्याओं से भली भांति परिचित है,इसलिए आप इस बार अपने इस पंचायती उम्मीदवार बेटे को जिता दो,मैं वायदा करता हूं कि हम सब मिलकर अपने क्षेत्र का भरपूर विकास करेंगे।

नागर ने भाजपा उम्मीदवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पांच सालों तक उन्होंने क्षेत्र में कुछ नहीं किया,केवल यह कहते रहे कि मेरी जेई नहीं सुन रहा,मेरी एसडीओ नहीं सुन रहा,कभी कहते है मेरे को मंत्री काम नहीं करने दे रहा,ऐसे व्यक्ति को जिताने से कोई फायदा नहीं क्योंकि वो जेई,वो एसडीओ और वो मंत्री अभी भी यही है। ललित नागर ने कहा कि पार्टी की टिकट कोई जीत की गारंटी नही होती,जनता जनार्दन ही असली टिकट होती है और जनता जिसके साथ होती है,जीत उसी की होती है।

उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि हरियाणा में किसी भी पार्टी की सरकार बने,अगर क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आर्शीवाद देकर विजयी बनाया तो वह जनता से सलाह-मशविरा करके उसे समर्थन करेंगे,जो तिगांव क्षेत्र के विकास की बात करेगा,उसी को हमारा साथ मिलेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह खुद को ललित नागर मानकर चुनावी रण में कूद जाएं और घर-घर जाकर लोगों को बताएं कि यह चुनाव तिगांव के सम्मान का चुनाव है ताकि जनता इस बार अपना पंचायती उम्मीदवार जिताकर विधानसभा में भेजे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पांचवे नवरात्रि पर मां वैष्णो देवी मंदिर में हुई माता स्कंद की भव्य पूजा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:नवरात्रों की पांचवें दिन माता वैष्णो देवी मंदिर में माता …