Breaking News

पुलिस अघीक्षक देवरिया द्वारा वादी संवाद दिवस का किया गया आयोजन

 

Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया

अपहृताओं की बरामदगी पर परिजनों ने पुलिस को ज्ञापित किया धन्यवाद, पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर श्री जे0 रविन्दर गौड़ के निर्देशन आज दिनांक 22.09.2021 को जनपद स्तर पर पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा वादी संवाद दिवस का आयोजन पुलिस लाईन देवरिया के प्रेक्षा गृह में किया गया, जिसमें सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा दिनांक 08.9.2021 को आयोजित वादी संवाद दिवस में विवेचकों को दिये गये निर्देश की समीक्षा करते हुए एक-एक वादी तथा उनके अभियोग से संबन्धित विवेचकगणों से सीधा संवाद स्थापित करने के फलस्वरूप पाया गया कि जनपद देवरिया में धारा 363, 366 भा0दं0सं0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों की कुल लम्बित 51 विवेचनाओं में 27 अभियोगों में संबन्धित युवति की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

जिसपर उनके वादीगणों द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शेष अभियोगों में पाया गया कि पुलिस टीम अपहृताओं की बरामदगी के करीब है अतिशिघ्र उनकी बरामदगी करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में जनपद देवरिया के थानों पर धारा-419,420 भादंसं से संबन्धित अभियोगों के वादीगणों एवं विवेचकों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए विवेचनाओं की समीक्षा की गयी एवं संकलित साक्ष्यों के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु संबन्धित विवेचक को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि वादी संवाद दिवस का एक व्यापक असर देखने को मिला है, जिससे वादीगणों और विवेचक के मध्य एक सीधा संवाद स्थापित होने के फलस्वरूप उनके द्वारा आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए विवेचनाओं के निस्तारण में तत्परता आयी है।

About IBN NEWS

Check Also

देश में बह रही है परिवर्तन की बयार यूपी से इंडिया गठबंधन को मिलेगी बढ़त अविनाश

  टीम आईबीएन न्यूज ब्युरो रिपोर्ट गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रभारी और भारतीय …