फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपना विजय संकल्प पत्र जारी किया। जिसमें सर्वप्रथम बिरादरी द्वारा भव्य दशहरा पर्व का आयोजन धूमधाम से किए जाने को प्रमुखता दी गई।
इसके अलावा फैमिली आईडी,प्रोपर्टी आईडी व अन्य पोर्टलों के नाम पर मचाई जा रही लूट से जनता को मुक्ति दिलवाना,बड़खल में प्रवासी तथा पंजाबी भवन की स्थापना एवं बड़खल को सीवर मुक्त,गड्ढा मुक्त,जलभराव तथा कचरा मुक्त स्वच्छ फरीदाबाद बनाना शामिल है। जारी किए गए विजय संकल्प पत्र में फरीदाबाद वासियों को टोल एवं जाम से मुक्ति दिलवाना,फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो की कनेक्टिविटी,नाहर सिंह स्टेडियम का नवनिर्माण एवं स्पोर्टस सिटी की स्थापना किया जाना शामिल है।
विजय प्रताप द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र में शहर के बीके अस्पताल में ट्रामा सेंटर की स्थापना कर रेफर मुक्त फरीदाबाद बनाना,डिग्री कॉलेज की स्थापना तथा स्कूलों का नवीनीकरण शामिल है। इसके अलावा बड़खल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य केन्द्र,सामुदायिक भवन तथा वरिष्ठ नागरिक क्लब की स्थापना की जाएगी। विजय संकल्प पत्र में महिला,वृद्धों के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करके भय मुक्त फरीदाबाद बनाना एवं गौवंश का संरक्षण तथा बंदर,कुत्तों सहित अन्य आवारा पशुओं की समस्या से शहर को छुटकारा दिलवान शामिल है।
विजय संकल्प पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि यह सारी चीजें तभी संभव हो पाएंगी,जब आप कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे और बड़खल विधानसभा क्षेत्र से विजय प्रताप को विजयी बनाएंगे।