Breaking News

वाराणसी:संचारी रोग और दस्तक अभियान माह को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण:सीएमओ

टीम आईबीएन न्यूज़

राकेश की रिपोर्ट

वाराणसी:जनपद में साफ-सफाई और जन समुदाय को बीमारियों से दूर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है| संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उद्देश्य जल जनित बीमारियों, संचारी रोंगो तथा अन्य बीमारियों के प्रसार से निपटना है|

महापौर अशोक तिवारी ने मंगलवार को कार्यालय नगर निगम सिगरा से एंटीलार्वा, छिड़काव कर्मियों और फोगिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया|

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता और प्रभावी कार्यवाई बेहद जरुरी है| अभियान के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण उचित ढंग से किया जाए| इसके साथ ही नगर निगम के सभागार में समस्त स्वास्थ्य कर्मियों सहित सफाई कर्मियों को मच्छर जनित रोगों की रोकथाम और समुदाय में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शपथ दिलाई|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को सफल बनाने हेतु कार्य किया जायेगा| विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 1 से 31 अक्टूबर 2024 तक तथा 11 से 31 अक्टूबर 2024 तक दस्तक अभियान संचालित किया जाएगा|

उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। छिड़काव और फोगिंग के लिए स्वास्थ्य कर्मियों समेत नगर निगम की ओर से शहर में और पंचायती राज विभाग की ओर से ग्रामीण में विभिन्न कर्मियों की टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, पशुपालन व कृषि विभाग की ओर से भी टीमें तैयार की गईं हैं।

कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव ने किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ एसएस कनौजिया, जिला मलेरिया अधिकारी शरत चंद पाण्डेय, सहायक मलेरिया अधिकारी केके राय, बायोलोजिस्ट डॉ अमित कुमार सिंह, यूनिसेफ से मंडलीय समन्वयक प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, डीएमसी डॉ शाहिद, मलेरिया निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण हुए मूर्छित

हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाते ही और सुषेण वैध लक्ष्मण को मूर्छा को किया …