Breaking News

गाजीपुर :स्वच्छता न केवल एक आवश्यकता है बल्कि यह एक आदत भी बननी चाहिए: एडीजे

टीम आईबीएन न्यूज़

राकेश की रिपोर्ट

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर माय भारत के अंतर्गत पूर्वांचल सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा एवं सेवा से सीखे कार्यक्रम अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर लंगरपुर में वृद्ध आश्रम केंद्र पर स्वच्छता अभियान चलाया गया ।

स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए विजय कुमार एडीजे ने कहा कि स्वच्छता न केवल एक आवश्यकता है बल्कि यह एक आदत भी बननी चाहिए. अपने घर और आसपास की सफाई करके हम एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं. प्लास्टिक के कम उपयोग के बारे में जागरूकता फैलानी चाहिए.

राजन श्रीवास्तव सीडीसी ने कहा कि पृथ्वी हमारा घर है जो हमें जीने के लिए भोजन, पानी, एवं हवा आदि के रूप में अनेक चीजे प्रदान करती हैं. हमें इसकी सफाई की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक कपिल देव ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से प्रारंभ होकर तथा महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक चलेगा. युवा मंडलों में जागरूकता कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।

इस अवसर पर केशव चंद्र राय, राम नगीना यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी, गौरव कुमार जिला अस्पताल एवं उनकी टीम, संगीता कुमारी, सरिता देवी डॉक्टर अभिनव सिंह, अच्छेलाल कुशवाहा रेड क्रॉस सोसाइटी अंगद, रामाधार, पारस, अभिमन्यु सहित युवा मंडल के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. सभी के प्रति नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण हुए मूर्छित

हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाते ही और सुषेण वैध लक्ष्मण को मूर्छा को किया …