Breaking News

केंद्र में मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने की गाँवो में बैठक।

.

रिपोर्ट सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

फ़तेहगंज पश्चिमी -केंद्र में मोदी सरकार के सात साल पूरे हो गए है. मोदी-2.0 में दो साल पूरे कर लिए है. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भाजपा जश्न नहीं मना रही है, लेकिन सेवा कार्यों को करते हुए केंद्र सरकार के सफलतम सात साल पूरे होने को मनाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ डी सी वर्मा ने रविवार को गांव उनासी एवं सोरहा में छोटी सी बैठक कर गांव के लोगों कोरोना से बचाब सम्बन्धित जानकारी दी।केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बैठक में कहा कि बीते एक बर्ष में देश एवं दुनिया में जो प्रवर्तन दिखाई दे रहा है।

इसका माननीय प्रधानमंत्री ने जो मुकाबला किया वह दुनिया में सब लोग मानते हैं आज स्थिति ऐसी हो गई है कि अगर किसी के यहां मृत्यु हो जाए तो आज लोग जाते भी नहीं हैं ऐसे डर लोगों के मन में बैठ गया है किसकी हम लोग कल्पना भी नहीं कर सकते पर इस सब का मुकाबला हम और आप मिलकर करेंगे हम तुमको इतिहात बरतना है।मास्क लगाये दूरी बनाकर रखे।अपने आस पास सफाई बनाकर रखें।

 

पार्टी आप सब के प्रति जिम्मेदार और जवाबदेही है आपके सुख दुख की चिंता करना हमारा काम है हम कैसे आगे बढे अब इसकी चिन्ता करनी है।पैसे देश का किस काम मे खर्च हो रहा है यह सबके समझ मे आ रहा है हमने पूरे शहर एवं ग्रामीण में कही भी विकास के काम मे काम रोक थाम लगाने का काम नहीं किया है। कोरोना से बचाव हेतु जानकारी दी मंत्री जी ने मास्क व सैनिटाइजर वितरण किए वितरण बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री डी सी वर्मा जी चेयरमैन श्री कृष्ण पाल मौर्य श्री चक्रवीर सिंह जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना चौहान मण्डल अध्यक्ष संजय चौहान कैलाश शर्मा प्रधान प्रधान विद्याराम मौर्य केपी राना अनिल गंगवार आदि लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस मतदान जागरूकता स्लोग्न के साथ पैदल मार्च निकालकर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश …